101+ प्यार बढ़ाने वाली शायरी
कुछ बेहतरीन प्यार बढ़ाने वाली शायरी
- मोहब्बत में पनाह मिले भी तो कैसे , जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो .. !!
- हम नज़र मिला कर झिझक गए ,वो नज़र झुका कर चले गए ।
- कश्ती बिन किनारे नहीं होते बेनाम मोहब्बत के नजारे नहीं होते
- करते हो मोहब्बत तो आकर इजहार कर देना वरना इस मोहब्बत पर हक कभी ना तुम्हारा होगा
- नाराज होकर भी तुम्हे खुशिया दूंगा ,कहे बिना तेरी हर बात समझ लूंगा , –प्यार बढ़ाने वाली शायरी
- सत्कार हो जाए एतबार हो जाए हमें चाहने वालों से प्यार हो जाए
- जो रिश्ता था सिर्फ एक दोस्ती के नाम , उसके कुछ चर्चे मशहूर हुए सरेआम
- मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है ,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं ।
मेरा प्यार शायरी

सिर्फ मुझे ही नहीं ,
मेरी आदत भी बदल दी ,
तेरे प्यार ने मेरी ,
इबादत ही बदल दी
ज्यादा कुछ नहीं मांगना खुदा से ,
अगर मांगू तो तेरा दीदार मांगू ,
अगर हो आखिरी पल मेरी जिंदगी का ,
तब भी तेरा प्यार मांगू ।।
प्यार बढ़ाने वाली शायरी
उन्हें गुरूर है अपने आप पर ,
इतना तो उनका हक़ बनता है ,
जिन्हे हम चाहते हैं , वो कोई
आम इंसान हो ही नहीं सकता है
क्यों करते हो तुम ,
मुझसे इतनी ख़ामोश मोहब्बत ,
और लोग कहते हैं ,
मुझ ग़रीब का कोई भी नहीं
सच्चा प्यार करने वाली शायरी

प्यार का कोई रंग नहीं
वो फिर भी रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नहीं
वो फिर भी हसीन है
जल्दी जा रही हो कहकर
अक्सर रोक लेते हो तुम
और फिर मुझे कल काम है ,
कहकर बात वही रोक देते हो तुम
प्यार बढ़ाने वाली शायरी
मंजिल तो एक होगी लेकिन
हर कदम पर तेरा नाम होगा
तलाश खत्म हो जाएगी मेरी
जब तेरे लबों पर मेरा नाम होगा
मांगता हूँ रब्ब से
बस यही एक दुआ ,
जब तक तेरा साथ है ,
तब तक साँसे चलती रही मेरी ।
पहला प्यार शायरी

मैं मिल जाऊं तो छोड़ मत देना
मैं मिल जाऊं तो रो मत देना
अगर पानी बनकर मिलो तो पी लेना
अगर जरूरत बनकर मिलूं तो जी लेना
तुम नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो ,
तुम जान थे हमारी और जान से प्यारे हो ,
चाहे कितनी भी दूरियां हो हमारे दरमियाँ ,
तुम कल भी हमारे थे और आज भी हमारे हो
प्यार बढ़ाने वाली शायरी
अनपढ़ गवार था मैं ,
जब कलम ली हाथ में तो
लिखना सिखाया आपने ,
मंजिल थी पर रास्ता बताया आपने ,
हम तो सिर्फ दोस्त थे लेकिन
प्यार करना सिखाया आपने ।।
कब तक रहेगा वह मुझसे जुदा
कब तक वह मेरा होने से इनकार करेगा
खुद बिखर कर वो एक दिन
मुझसे प्यार करेगा
प्यार का इजहार करने वाली शायरी

हम जो अब मुस्कुराने लगे हैं ,
तुम्हारी दुआओं का असर है ।
तुम हमारे ख्यालों में आने लगे हो ,
तुम्हारी दुआओं का असर है ।।
Also read : Good Night Messages for Friends ! दोस्तों के लिए शुभ रात्रि संदेश
इकरार के लिए इंकार भी करते हैं
प्यार के लिए नफरत भी करते हैं
प्यार करने वाले उल्टी चाल चलते हैं
दीदार के लिए आंखें बंद भी करते हैं
प्यार बढ़ाने वाली शायरी
सभी के चेहरे में वो बात नहीं होती ,
थोड़े से अँधेरे से रात नहीं होती ,
जिंदगी में कुछ लोग बहुत प्यारे होते हैं ,
क्या करें उन्ही से हमारी ‘ मुलाकात नहीं होती .
तुम मुझे चाहो या ना चाहो ,
इसमें मेरा कोई ज़ोर नहीं है ,
मेरा दिल तो क्या मेरी रूह भी ,
बस तुम्हारे लिए ही तड़पते हैं
तुम्हारी कमी शायरी

उदास छोड़ गया वो मुझको ,
खील उठता था मैं जिसके मुस्कुराने से !!
सरे राह जो उनसे नज़र मिली ,
तो नक़्श दिल के उभर गए ,
यकीन आ जाता है रोने से पहले
हर ख्वाब टूट जाता है सोने से पहले
प्यार गुनाह है ये समझ गए हम
काश कोई रोक लेता गुनाह करने से पहले
प्यार बढ़ाने वाली शायरी
इतनी अमीर भी नहीं की
उसकी उधार एक शाम लु .
चाहे जो हो बस उसे
हमेशा के लिए थाम लु ।
मेहफूज है . पर जिन्दा है वो
ठिकाना नहीं कही उड़ता परिंदा है वो
वैसे तो बहुत साधारण है पर
सबसे अलग बंदा है वो
आप की कमी शायरी

मैं दुआएं करूंगा बस ऐतबार रखना
ना मेरे से कोई सवाल रखना
अगर सच में चाहते हो मुझे खुश देखना
बस खुद खुश होना और अपना ख्याल रखना
सुंदर – सुंदर सखियों के साथ
तू सुंदर महलों की रानी है
तेरा प्यार भी सुंदर तू दिलदार भी
तू सुंदर और संस्कारी हैं
प्यार बढ़ाने वाली शायरी
काश कि कहीं कोई खुशियों की एक दुकान होती ,
और हमें उसकी पहचान होती ,
ले लेते हम वहाँ से आपके लिए सारी खुशियाँ
बेशक़ उनकी कीमत चाहे हमारी जान होती …
कभी उदास हो अगर तो तुम्हे अपनी हँसी दे देंगे ,
ग़म हो कभी तुम्हे तो अपनी हर ख़ुशी दे देंगे ,
ख़ुदा तुम्हे दे बेहद लम्बी उम्र ,
एक पल भी अगर कम पड़े तो
तुम्हे हम अपनी ज़िन्दगी दे देंगे
कभी कोई अपना अनजान हो जाता है ,
कभी किसी अनजान से प्यार हो जाता है ,
ये जरुरी नही की जो ख़ुशी दे उसी से प्यार हो ,
दिल तोड़ने वालो से भी प्यार हो जाता है ।
प्यार शायरी स्टेटस

मेरे चेहरे की रंगत
तेरे इश्क को बयां करती है
फिर क्यों ना गुरूर हो
मुझे मेरी मोहब्बत पर
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो ,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो ,
दूरियों क होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज बी हमारी हो ..
प्यार बढ़ाने वाली शायरी
मोहब्बत कोई चीज़ नही ,
जिसे पैसे से हासिल किया जा सके ,
इश्क़ कोई मुक़द्दर नहीं ,
जिसे तक़दीर पे छोड़ा जा सके ,
एक आरजू सी दिल में अक्सर छुपाये फिरता हूँ ,
प्यार करता हूँ तुझसे पर कहने से डरता हूँ ,
कही नाराज़ न हो जाओ मेरी गुस्ताखी से तुम ,
इसलिए खामोश रहके भी तेरी धडकनों को सुना करता हूँ
तो दोस्तों यह थी कुछ प्यार बढ़ाने वाली शायरी। आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों से जरूर शेर करें।
Also read : ROMANTIC HEART TOUCHING LOVE SHAYARI IN HINDI FOR BF-GF 2021