STATUS

51+ BEST SUFISM QUOTES IN HINDI

SUFISM QUOTES IN HINDI

  • आप खुद एक चमत्कार हैं, मेरे दोस्त।
  • मनुष्यों की दुनिया में एकमात्र पूर्ण सत्य प्रेम है
  • प्रेमसे उच्चतर और महान कुछ भी नहीं है।
  • वे ईश्वरीय बन जाएंगे जब उनके दिल में ईश्वर होगा।
  • अंधेरे का वजूद प्रकाश होने तक ही होता है ।
  • मुरीद अपनी कब्र पर नाचता है।
  • सच्ची खुशी दूसरों की मदद करने से ही मिलती है ।
  • तुम मेरी प्रतिध्वनि हो – मैं तुम्हारी प्रतिध्वनि हूं ।
  • आप की शुरुआत अच्छी है तो आप का अंत भी अच्छा होगा।
  • मेरा अकेलापन आप के लाखों विचारों के साथ घेरा हुआ है।

Rumi quotes in hindi

sufism quotes
  • एक दिल से दूसरे दिल का रास्ता आँखों से नहीं देख सकते हैं।
  • मानव पूर्व मान्यताओं के मलबे में खड़ा है।
  • मैं पृथ्वी के लोगों के लिए प्यार से नशे में हूं ।SUFISM QUOTES IN HINDI
  • मैं तुम्हें सिखाने नहीं आया हूं, मैं तुमसे प्यार करने आया हूं।
  • छोटे अच्छे निर्णय आपको सफलता के शानदार पथ पर ले जाएंगे।

Sufi quotes on life

sufism quotes
  • याद रखें कि आप दिखावे की दुनिया से वास्तविकता की दुनिया की यात्रा कर रहे हैं।
  • वे कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, मैं कहता हूं कि प्यार अकेला है।
  • प्रेम के साथ जागृत शुद्ध हृदय सत्य का प्रतीक बन जाता है।SUFISM QUOTES IN HINDI
  • हम सभी आध्यात्मिक पंखों के साथ पैदा हुए हैं, इस्लाम हमें बस याद दिलाता है कि कैसे उड़ना है।
  • आपका जीवन मृत्यु के साथ समाप्त नहीं होगा।  आप अमर हैं।  तुम हमेशा थे और तुम हमेशा रहोगे।

Sufism quotes on love

sufism quotes
  • प्रेम के सूरज उगने तक बुद्धि की सभी अग्नि की लपटें चमकीली दिखती हैं
  • हम उस चिंगारी की आग की तलाश करते हैं जो पहले से ही हमारे भीतर है।
  • सफल लोग अपने द्वारा तय की गई यात्रा का आनंद लेते हैं, इसके बावजूद कि वे अपने लक्ष्य तक पहुंचते हैं या नहीं।
  • दुनिया में एकमात्र काफिर वह नहीं है जो ईश्वर में विश्वास नहीं करता, बल्कि काफिर वह है जिसके दिल में मानवता नहीं है ।
  • दुनिया भी एक खेत है;  अपनी फसल बोना और काटना, और इसे संरक्षित करना।  छिलके को फेंक दो, और इसे कोई महत्व मत दोSUFISM QUOTES IN HINDI

Sufi shayari in hindi

sufism quotes

जाति हमारी आत्मा ,
प्राण हमारा नाम ।
अलख हमारा इष्ट ,
गगन हमारा ग्राम ॥

सोई हिंदू सो मुसलमान ,
जिनका रहे इमान ।
सो ब्राह्मण जो ब्राह्म मिलाया ,
काजी सो जाने रहमान ।।

कबीर वा दिन याद कर ,
पग ऊपर तल सीस ।
मृत मंडल में आयके,
बिसरि गया जगदीश ।।

पोथी पढ़ि – पढ़ि जग मुआ ,
पंडित भया न कोय ।
ढाई आखर प्रेम का ,
पढ़े सो पंडित होय ।।

ऊँचे कुल क्या जननियाँ ,
जे करणी ऊँच न होई ।
सोवन कलस सुरै भरया ,
साधु निंदा सोई ॥


SUFISM QUOTES IN HINDI

Sufi wisdom quotes

sufism quotes

राम नाम की लूट है ,
लूट सके तो लूट ।
अंत काल पछताएगा ,
जब प्राण जाएँगे छूट ।।

जाति न पूछो साधु की ,
पूछ लीजिए ज्ञान ।
मोल करो तलवार का ,
पड़ा रहन दो म्यान ॥

साँच बराबर तप नहीं ,
झूठ बराबर पाप ।
जाके हिरदय साँच है ,
ताके हिरदय आप ॥

पाहन पूजे हरि मिलैं
तो मैं पूजौं पहार ।
ता ते तो चाकी भली,
पीस खाय संसार ।

जैसी प्रीत कुटुंब सो ,
तैसी हरि सो होय ।
दास कबीरा यूँ कहे ,
काज न बिगरे कोय ॥


SUFISM QUOTES IN HINDI

सूफियाना शायरी

sufism quotes

कबिरा खड़ा बजार में,
सबकी माँगे खैर ।
ना काहू से दोस्ती ,
ना काहू से बैर ॥

जहाँ दया वहाँ धर्म हैं ,
जहाँ लोभ तहाँ पाप ।
जहाँ क्रोध तहाँ काल है ,
जहाँ क्षमा तहाँ आप ॥

चाह मिटी , चिंता मिटी ,
मनवा बेपरवाह ।
जिसको कुछ नहीं चाहिए ,
वही शाहनशाह ।।

कबीर सोई पीर है ,
जो जाने पर पीर ।
जो पर पीर न जाने ,
सो काफिर बेपीर ।।

ना अभाव बाधक है,
ना प्रभाव बाधक है।
मनुष्य की उन्नति में सिर्फ
उनका स्वभाव बाधक है ।।


SUFISM QUOTES IN HINDI

फकीरी शायरी

SUFISM QUOTES

कस्तूरी कुंडल बसै,
मृग ढूँढ़े वन माहिं ।
ऐसे घट – घट राम हैं,
दुनिया देखे नाहिं ॥

ढुढेंगे खुशीयों तो
कण-कण मैं पाओगे ।
दुःख और शौक तो अपने
स्वभाव में ही पाओगे ।।

पथिक सादगी वाले
प्रसन्नता मन की पाते हैं ।
दुसरा जाने प्रेत की तरह
दौलत के पीछे दोडते है ।।

दुख में सुमिरन सब करें ,
सुख में करै न कोय ।
जो सुख में सुमिरन करे ,
तो दुख काहे को होय ॥

त्याग करना है तो
अपने ही दुर्गुणों का कीजीए ।
मोह-माया और स्वार्थ में
अंध बनकर जीने से अच्छा है ।।


SUFISM QUOTES IN HINDI

धार्मिक शेर शायरी

sufism quotes

देखना है तो किसी की
खासियत और अच्छाई देखें ।
कमजोरी देखकर अपना
जी जलाने से तो अच्छा है

मान देना है तो
अपने मां बाप को दीजीए ।
धनिक के पैर पकड़कर
अपमान सहने से अच्छा है ।।

मुस्कुराना है तो
परमात्मा की याद में मुस्कुराना ।
किसी की मश्करी करके
ठहाके लगाने से अच्छा है ।।

sufism quotes

जो मिला उसे ईश्वर इच्छा
मान स्वीकार कर लो ।
अभाव में रहकर
जी जलाने से अच्छा है ।

मोको कहाँ ढूँढ़े रे बंदे ,
मैं तो तेरे पास में ।
ना देवल में ना मस्जिद में ,
ना काबे कैलास में ।
खोजि होय तो तुरंत मिलि हौं ,
पल भर की तलाश में ।
कहैं कबीर सुनो भाई साधो ,
सब साँसन की साँस में ॥

Also read : 50+ MAA BAAP KI DUA – माँ बाप पर अनमोल वचन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *