STATUS

50+ MAA BAAP KI DUA – माँ बाप पर अनमोल वचन

MAA BAAP KI DUAमाँ बाप पर अनमोल वचन

  • मां जीवन की शुरुआत है।
  • हर महान बेटी के पीछे वास्तव में एक अद्भुत पिता है।
  • इस जहान के बेहद खुबसूरत रिश्तों में से इक रिश्ता है आपसे ‘माँ’
  • ऐसा रिश्ता , कि क्षण भर से विचलित दिल रोने लगता है … माँ
  • ऐसा रिश्ता,जो ज़िन्दगी के मुश्किल पलों में हिम्मत देता है – माँ
  • पिताजी: एक बेटी का पहला प्यार।
  • पिता धैर्यवान, दयालु और प्रेम करने वाले होते हैं।
  • सुबह जल्दी सिर्फ तीन लोग उठते हैं मा, मेहनत और मजबूरी ।
  • मेरी माँ एक चलने वाला चमत्कार है।
  • एक माँ समझती है कि बच्चा क्या चाहता है।

माँ बाप की दुआ शायरी

  • ‘माँ’ मानव जाति के होठों पर सबसे सुंदर शब्द। “
  • एक माँ की बाहें किसी और की तुलना में अधिक प्रेमदायक हैं।
  • एक माँ वह होती है जो आपके दिल को सबसे पहले भर देती है।MAA BAAP KI DUA
  • मेरे पिता थे जिन्होंने मुझे खुद को महत्व देना सिखाया। -Dawn french

Mother quotes in hindi

MAA BAAP KI DUA-माँ बाप की दुआ शायरी
  • एक हाथ जिन्होंने आसु पोछे आपकी आखो के
    आपके दुःख में कही बेहतर है ..
    उन हजार हाथो से जिन्होंने तालिया बजायी है
    आपके सुख में बूढ़े हो रहे पिता के लिए
    एक बेटी से ज्यादा प्रिय कुछ भी नहीं है।
  • मैं एक राजकुमारी हूं इसलिए नहीं कि मेरे पास एक राजकुमार है, बल्कि इसलिए कि मेरे पिता एक राजा हैं।
  • पापा,आपकी प्यार भरी मुस्कान की क्षणभंगुर स्मृति मेरे सबसे बुरे दिनों को रोशन करने के लिए पर्याप्त है।MAA BAAP KI DUA
  • माँ तेरी दुआ है तो हर एक दिली ख्वाइश पूरी होती है ,
    माँ तेरी दुआ है तो ज़ख्मों में मरहम लगाना नहीं जरूरी होता है ,
    माँ तेरे मरतबे का क्या कहना , मालामाल वो रहता है ,
    जिसके पास माँ के दुआ का है गहना |

Best lines for mother in hindi

MAA BAAP KI DUA-माँ बाप की दुआ शायरी
  • जब किसी को चोट लगती है , इक शब्द जो सबसे पहले जुबां पर होता है , वो है – माँ –
  • जब किसी बात से दिल रुदन करने को होता है , तो सबसे पहले मन में जो शख्स आता है , वो हैं – माँ
  • एक माँ आपकी पहली दोस्त है, आपकी सबसे अच्छी दोस्त है, आपकी हमेशा की दोस्त है।MAA BAAP KI DUA
  • ऐसी फरियाद कभी नहीं करनी चाहिए कि मां-बाप ने हमारे लिए कुछ नहीं किया है।
  • है जो माँ बाप की दुआ तो हमें किसका खौफ है,
    बहना जो आपकी दुआ साथ है,
    तो को मार गिराएंगे हम दुश्मन को बेख़ौफ देश हिंदुस्तान है,
    जहाँ लोग माँ को सलाम करते हैं,वह देश हिंदुस्तान है।MAA BAAP KI DUA

Short status for mom in hindi

MAA BAAP KI DUA-माँ बाप की दुआ शायरी

खुशनसीब हैं वो लोग जिनके माँ – बाप हैं,
उससे भी खुशनसीब वो लोग हैं,
जो अपने माँ – बाप के साथ हैं।

माँ मुझे आज भी याद है वो दिन
कैसे इक अजनबी को आपने “बेटा” कहा था
जहाँ अपने ही पराये हो जाते हैं,
वहां आपने पराये को अपना कहा था

माँ आपसे जुदाई की बयाँ मैं क्या कहूँ,
दूर हूँ माँ मैं आपसे बता माँ मैं दवा क्या करूँ,
माँ मैं आपकी आवाज़ सुनने को तरसता हूँ,
माँ मैं आपसे मिलने को तड़पता हूँ ।MAA BAAP KI DUA

Best lines for father in hindi

हमेशा माँ – बाप के साथ रहो ,
माँ-बाप की सेवा करो तुम्हारे पाप धुल जाएँगे,
जिन्दगी मे चार चाँद लग जाएँगे,
अगर आप अपने माँ – बाप को खुशकरले जाएँगे।

इस जहान में शायद ही कोई एसा रिश्ता होगा,
जो माँ बाप सा प्यार देता होगा
इस आग सी दहकती हुयी ज़िन्दगी में,
पल भर को शीतलता और सुकून देता होगा MAA BAAP KI DUA

” माँ ” आपके स्नेह और अपनेपन ने बहुत कुछ सिखला दिया
मेरी खामोश-सी दुनिया को जैसे हँसा दिया,
मेरी ज़िन्दगी में सभी कमियों को जेसे मिटा दिया
कर्जदार हूँ मैं उस खुदा का ,जिस ने मुझे आप से मिला दिया

Thoughts of mother in hindi

MAA BAAP KI DUA-माँ बाप की दुआ शायरी

हर बच्चे की माँ अपने – अपने बच्चे के लिये दुआ करती है
नौ महीने कैसे कोख मे छिपाकर पाल पोसकर बड़ा करती है,

माँ मुझे विश्वास है कि आप मुझे माफ़ कर देती हो,
बचपन से लेकर अब तक की हर एक गलती को साफ कर देती हो,
माँ मेरे एक दिन आगे बढ़ने का सिलसिला होगा यही
कि आप हर रोज़ मेरे संभलने व सुधरने की अल्लाह से दुआ कर देती हो

माँ आपका नाम वाह क्या प्यारा है,
माँ आपका रुतबा बडा न्यारा है,
माँ कुछ लोग कहते हैं कि बच्चे माँ के लिये बुढ़ापे का सहारा हैं
लेकिन माँ मैं कहता हूँ आप और आपकी दुआ मेरा सहारा है ।MAA BAAP KI DUA

Shayari for mom and dad in hindi

MAA BAAP KI DUA-माँ बाप की दुआ शायरी

तुझसे ही जिंदगी है तुझ पे ये जान वार है,
तेरे चरणों की जन्नत को मेरा नमन सो बार है |

हजारो गलतियों को अनदेखा कर
फिर भी सजदे मेरे दुआ ही मांगती हो,
मेरा सबसे पहले रोना ओर हसना तुझसे है
हर बार बिखर ने पर हर बार सवारती हो
MAA BAAP KI DUA

माँ मैं कहीं भी रहूँ ,
मैं आपको वहाँ से सलाम करता हूँ ,
माँ मैं आपका अदब व एहतराम करता हूँ,
माँ आपतो तंग आ गयी थी मेरी बचपन की शरारत भरी गलतियों से,
माँ मैं बचपन से अब तक की गलतियों को आपसे माफ़ करने की मांग करता हूँ |

पैदा होते ही नब्बे साल उम्र होने की दुआ करती है,
जब बच्चा आँगन में घुटने और हाथ के सहारे चलने लगता है,
तो माँ आवाज़ देती है,
बच्चा माँ की आवाज़ सुनकर पीछे मुड़कर देखकर खिलखिलाकर हँसने लगता है,
तो माँ उसी के उसी वक्त अपनी उम्र भी बच्चे को लग जाने की भी दुआ करती है

नि : स्वार्थ भाव से जो प्यार दे,
बिना कहे जो सबकुछ जान ले
वजूद उस शक्स का शान है मेरी
मेरे पिता ही वास्तविक पहचान है मेरी |
MAA BAAP KI DUA

यू नहीं है की जहाँ में ओर कही प्यार नहीं है,
पर माँ तेरे जैसा निश्छल निस्वार्थ प्यार
लुटाने वाला कोई दिलदार नहीं है |

Also read : ज्ञान देने वाली शायरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *