STATUS

51+ सच्ची बातें स्टेटस | बेहतरीन लाइन | जीवन के अच्छे विचार

सच्ची बातें स्टेटस

  • जिसका रब है उसका सब है |
  • दुनिया दो रंगी है, ‘सुखी’ को मदद करेगी और ‘दु:खी’ को दूर से सलाम करेगी।
  • अप की आज की मेहनत आपके कल के सपनों की चाबी है।
  • सोच भले नयी रखो,लेकिन संस्कार पुराने ही अच्छे है।
  • आलस ऐसा समुंदर है जो सभी सद्गुणों को डूबा देता है।
  • किस्मत साथ दे या ना दे पर मेहनत हमेशा साथ देती है।
  • यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है तो सफलता आपके गुलाम हो जाएगी।
  • यौवन संपत्ति और सत्ता का नशा व्यक्ति को मूर्ख बनाता है।
  • जिसका मन का भाव सच्चा होता है उसका हर काम अच्छा होता है।
  • जो डर गए वो घर गए जिसने हिम्मत रखी वो “कुछ” कर गए।

बेहतरीन लाइन

सच्ची बातें स्टेटस
  • ढूंढने पर वो मिलेंगे जो खो गये है,वो कभी नही मिलेंगे जो बदल गये है।
  • जिसकी कोई गारंटी नहीं उसका नाम ‘जीवन’ और जिसकी गारंटी है उसका नाम ‘मौत’।
  • लोग धोखा गलत इंसान से खाते हैं और बदला सही इंसान से लेते हैं।जीवन के अच्छे विचार
  • दूसरो के नजर में गिरने से अच्छा है,अपने नजर में ऊँचा उठना ।
  • दूसरों को दु:खी करके प्राप्त होने वाले सुख की आयु बहुत कम होती है।

जीवन के अच्छे विचार

सच्ची बातें स्टेटस
  • किसी से भूल हो जाए तो उसको तक देना, तकलीफ नहीं।
  • केवल स्वयं को ढूंढना है बाकी सब गूगल पर है।
  • दिल के सच्चे लोग भले ही अकेले रह जाए पर उसका साथ हमेशा भगवान देता है।
  • दूसरों के दोष में रस दिखाना वही हमारा सबसे बड़ा दोष है।
  • हल्की फुल्की सी है जिंदगी बोझ तो बस ख्वाहिशों का है।

जीवन के अनमोल वचनसच्ची बातें स्टेटस

सच्ची बातें स्टेटस
  • कभी गिर जाओ तो खुद ही उठ जाना क्योंकि लोग सिर्फ गिरे हुए पैसे उठाते हैं इंसान नहीं।
  • शब्द चाहे कैसे भी हो मन खुश करे तो अर्थ है वरना व्यर्थ है।
  • कभी कभी बहुत दूर तक जाना पड़ता है सिर्फ़ ये जानने के लिए कि नज़दीक कौन है।बेहतरीन लाइन
  • मत करना इश्क बहुत झमेले हैं, हंसते साथ साथ हैं पर रोते तो अकेले हैं।
  • किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम प्राप्त करना सबसे बड़ा सम्मान है।

प्रेरणादायक सुविचारसच्ची बातें स्टेटस

सच्ची बातें स्टेटस
  • वो हाथ सदा पवित्र होते हैं जो प्रार्थना से ज्यादा सेवा के लिए उठते हैं।
  • अपनों से बस उतना रूठो की आपकी बात और सामने वाले की इज्जत बरकरार रहे।
  • होशियार होना अच्छी बात है लेकिन दूसरे को बेवकूफ समझना सबसे बड़ी मूर्खता है।जीवन के अच्छे विचार
  • कुछ ख्वाहिशों का अधूरा रहना ही ठीक होता है, जिंदगी जीने की चाहत तो बनी रहती है।
  • सिर्फ जितने वाला सिकंदर नहीं होता बल्कि ‘कहां हारना है’ यह जानने वाला भी सिकंदर है।

Also Read: 99+ Baseball Quotes About Failure

भावनात्मक सुविचारसच्ची बातें स्टेटस

सच्ची बातें स्टेटस
  • परिवर्तन से कभी डरना नहीं चाहिए क्योंकि जितना अच्छा खोएगे उससे अच्छा आप पाओगे।
  • सफलता मिलने पर अपने स्वजनों का साथ कभी नहीं भूलना चाहिए।बेहतरीन लाइन
  • मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है ,जैसा वह विश्वास करता है ,वैसा वह बन जाता है।सच्ची बातें स्टेटस
  • झूठ सुनने की मजा तब आती है जब आप पहले से ही सच को जानते हो।जीवन के अच्छे विचार
  • भरोसा और आशीर्वाद किसी को दिखता नहीं है पर वो असंभव को भी संभव कर देता है।

जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचारसच्ची बातें स्टेटस

सच्ची बातें स्टेटस
  • जो व्यक्ति खर्च कर सकता है वही धन का सच्चा मालिक है बाकी सब तो अपने संपत्ति के चौकीदार हैं।
  • काम का आलस और पैसों का लालच इंसान को कभी महान नहीं बनने देता।
  • अभिमन्यु के जीवन से एक सीख लेनी चाहिए, ‘हिम्मत से हार जाओ पर कभी हिम्मत ना हारो।’सच्ची बातें स्टेटस
  • सिर्फ दिखावा करने के लिए अच्छा मत बनो क्योंकि ईश्वर आपको सिर्फ बाहर से नहीं अंदर से भी जानता है।
  • अपने मन की किताब उसी व्यक्ति के पास खोलनी चाहिए जो तुमको पढ़कर समझ सके।
  • हर रोज प्रभु से यही प्रार्थना करिए कि ‘हे प्रभु’ मेरा इतना ख्याल रखना कि यह दोनों हाथ आपके सिवा कहीं और ना जोड़ने पड़े।
  • भूल जाओ अपने भूतकाल को वह तो पवन की लहर थी, संभाल लो अपने भविष्य को क्योंकि तूफान आना तो अभी बाकी है ।

जीवन पर सुंदर विचारोंसच्ची बातें स्टेटस

सच्ची बातें स्टेटस
  • दूसरे की गलती को सुधारने के लिए ‘भेजा’ होना चाहिए और अपनी गलती स्वीकार करने के लिए ‘कलेजा’ होना चाहिए।
  • नसीब से सबसे ज्यादा कीमती दुआ होती है क्योंकि जब जिंदगी में सब कुछ बदल जाए तो दुआ नसीब को बदल देती है।बेहतरीन लाइन
  • संबंध तो गन्ने जैसा होना चाहिए, चाहे जितना काटो मरोड़ो या चिरो उसमें से मधुरता ही मिलती है।सच्ची बातें स्टेटस
  • संसार दो ही चीजों पर चल रहा है श्वास और विश्वास। अगर श्वास छुटा तो समझो ‘जीवन छुटा’ और अगर विश्वास छोटा तो समझो ‘नाता टूटा’।
  • कौआ कोयल की आवाज को दबा सकता है पर खुद मधुर आवाज नहीं कर सकता वैसे ही निंदा करने वाला मनुष्य सज्जन को बदनाम जरूर कर सकता है पर वह खुद सज्जन नहीं बन सकता।
  • जो इंसान खुद का स्वभाव परिस्थिति के अनुकूल बना सकता है वह इंसान इस जिंदगी के मंच का सबसे बेस्ट कलाकार है।जीवन के अच्छे विचार
  • घर से छोटा दरवाजा, दरवाजे से छोटा ताला, ताले से छोटी चाबी और इस छोटी सी चाबी से पूरा घर खोला जा सकता है वैसे ही छोटे-छोटे अच्छे विचारों से जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया जा सकता है।

बेहतरीन शायरीसच्ची बातें स्टेटस

सच्ची बातें स्टेटस
  • जीवन में तीन चीजें प्राप्त करना अति आवश्यक है
    बचपन में ज्ञान, युवानी में संपत्ति और बुढ़ापे में पुण्य।
  • दुख उसी वक्त बहुत होता है जब एहसास होता है कि आप जिस को अधिक महत्व देते थे उसकी दृष्टि में आप का कुछ भी महत्त्व नहीं है।
  • जो पिता के पैरों को छूता है वह कभी गरीब नहीं होता और जो माता के पैरों छूता है वह कभी बदनसीब नहीं होता।
  • जीवन की प्रत्येक चीज आपको सिखा सकती हैं बस आपको सीखने के लिए तैयार होना चाहिए।सच्ची बातें स्टेटस
  • समय के साथ चलना जरूरी नहीं है, सत्य के साथ चलो समय आपके साथ में चलेगा।बेहतरीन लाइन
  • सारी दुनिया आपके आगे झुके ऐसी दुआ मत करना कभी ; लेकिन दुनिया की कोई ताकत आपको झुका ना सके ऐसी दुआ ज़रूर माँगना।जीवन के अच्छे विचार
  • आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है जो आपकी उपस्थिति में कहे गए हैं, बल्कि उन शब्दों में है जो आपकी अनुपस्थिति में कहे गए हैं।
  • घमंड किस बात का करना यारो एक रात ऐसीभी आएगी जिसके बादसवेरा ही नहीं होगा !

बेस्ट सुविचारसच्ची बातें स्टेटस

सच्ची बातें स्टेटस
  • दूसरों की तकलीफ देखकर आपको तकलीफ होती है तो समझ लेना ईश्वर ने आपको मनुष्य बनाकर कोई भूल नहीं की है।
  • धैर्यवान व्यक्ति सब कुछ हासिल कर पाता है । इसलिए हिम्मत मत हारिए , कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य रखिये । – स्वामी विवेकानंद
  • हम वो हैं जो हमें हमारी सोचने बनाया है , इसलिए इस बात का ध्यान रखिये कि आप क्या सोचते हैं।शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं ,वे दूर तक यात्रा करते हैं। – स्वामी विवेकानंद
  • इतिहास कहता है कि कल खुशी थी, विज्ञान कहता है कि कल खुशी होगी, लेकिन धर्म कहता है कि अगर मन अच्छा है और दिल साफ है, तो हर दिन खुशी होगी।
  • बहुत कुछ ” बदल ” जाता है बढ़ती ” उम्र ” के साथ, पहले हम ” ज़िद्द ” किया करते थे अब ” समझौते ” किया करते हैं ।।
  • जीवन में हर अवसर का लाभ उठाएं, लेकिन अगर कोई अपनी आँखें बंद कर के आपका विश्वास करता है, उसका इस्तेमाल कभी ना करें।सच्ची बातें स्टेटस
  • कुछ रिश्ते जिस हाल में है उन्हें उसी हाल में छोड़ देना बेहतर है , कभी कभी उन्हें ज्यादा संभालने में हम खुद ही बिखरने लगते हैं !!
  • चाकू , खंजर , तीर और तलवार लड़ रहे थे , कौन ज्यादा गहरा घाव देता है , शब्द पीछे बैठे मुस्कुरा रहे थे।

खूबसूरत सुविचारसच्ची बातें स्टेटस

सच्ची बातें स्टेटस
  • हँसते रहा करो .. उदास रहने से कौनसी जिंदगी की परेशानियां सही हो जाएगी।
  • “समय” भी सिखाता है और “शिक्षक” भी सिखाता है, दोनों के बीच एकमात्र अंतर यह है कि शिक्षक शिक्षा के परीक्षा लेता है और समय परीक्षा लेकर सिखाता है।
  • अंधेरे को हटाने में समय बर्बाद मत करिये परंतु दिये को जलाने में समय लगाइये ; दूसरों को नीचा दिरवाने में नहीं , खुद को ऊँचा उठाने में समय लगाइये।
  • कभी कभी दिमाग कहता है कि लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करू जैसा वो हमारे साथ करते है लेकिन फिर दिल कहता है की अगर हम भी उनके जैसे बन गए तो उनमें और हम में फर्क क्या रह जाएगा ।सच्ची बातें स्टेटस
  • खुश रहना चाहते हो तो लोगों की बातों पर कम और अपने विचारों पर ज़्यादा ध्यान दो ।बेहतरीन लाइन
  • किसी की गरीबी देखकर रिश्ता ना तोड़े… क्योंकि जितना सम्मान गरीबों के घर में मिलता है, उतना अमीरों के घर में नहीं ..!
  • जिसे पा नहीं सकते ज़रूरी तो नहीं की उसे प्यार करना भी छोड़ दिया जाए।
  • वाणी को वीणा बनाओ, तीर नहीं। क्योंकि अगर वीणा है, तो जीवन में संगीत होगा और अगर तीर है, तो जीवन में महाभारत होगी।
  • अकेलापन क्या होता हैं , ये कोई ताज महल से पूछों, देखने के लिए पूरी दुनिया आती हैं लेकिन इसमें रहता कोई नहीं।सच्ची बातें स्टेटस

छोटी सी है ज़िन्दगी
हर बात में खुश रहो …
जो चेहरा पास न हो ,
उसकी आवाज़ में खुश रहो …
कोई रूठा हो आपसे ,
उसके अंदाज़ में खुश रहो …
जो लौट के नहीं आने वाले ,
उनकी याद में खुश रहो …
कल किसने देखा है …
अपने आज में खुश रहो …

सीता का रक्षक राम था, हरन होने पर कोई नहीं था। द्रौपदी के पास पांच पांडव थे,जब चीरहरन हुआ तब कोई नहीं था। दशरथ के पास चार दुलारे थे,जब उन्होंने अपने प्राण त्यागे तब कोई नहीं था। रावण भी शक्तिशाली था, पर लंका जलने पर कोई नहीं था। अभिमन्यु एक राजकुमार था, लेकिन चक्रव्यूह में उसके साथ कोई नहीं था। यह सच्चाई है दुनिया में हमारा कोई नहीं है। कर्म जो लेख लिखा है, उस लेख के आगे कोई नहीं है।

Also read : 51+ BEST SUFISM QUOTES IN HINDI

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *